विद्यालयों में प्रत्येक सोमवार को होगा फल वितरित
बलिया : बीएसए डा.राकेश ¨सह की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय पर समस्त खंड व नगर शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक तथा कार्यालय स्टॉफ की आयोजित बैठक में कई निर्देश पारित किए गए। इसमें वर्ष 2012-13 से लेकर 2016-17 तक के कुल 167 समग्र गांवों में स्थित विद्यालयों के निर्माण, शौचालय निर्माण, हैंडपंप व साफ-सफाई आदि की चर्चा की गई।
डा. ¨सह ने आदेशित किया गया कि जहां भी निर्माण कार्य अवशेष हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करा लें। इसके अलावा विद्यालयों की वास्तविक छात्र संख्या को ही यूनिफार्म एमडीएम वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। वर्तमान शैक्षिक सत्र में नामांकन वृद्धि हेतु कैंप लगाने तथा न्यूनतम 10 फीसद की वृद्वि प्रत्येक विद्यालयों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा जिन विद्यालयों में गैस सिलेंडर की धनराशि का प्रेषण किया गया है वे प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर क्रय कर लें। प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को विद्यालयों में फल वितरण शत-प्रतिशत करने हेतु आदेशित किया। इसका कड़ाई से अनुपालन करने को कहा। जुलाई से प्रत्येक शिक्षक/शिक्षिका को आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र जनपद कार्यालय के क्वालिटी मानिट¨रग सेल में देने के निर्देश दिए। कहा अन्यथा की स्थिति में निरीक्षण के दौरान उन्हें अनुपस्थित मानते हुए उनके विरूद्व कार्रवाई की जाएगी। समस्त निर्माण कार्य जैसे चहारदीवारी, शौचालय आदि तथा विद्यालयों की रंगाई-पोताई का कार्य प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करा लिए जाएं। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा को विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का सर्वे पुन: कराने को आदेशित किया।