मानदेय भुगतान की मांग को लेकर मदरसा शिक्षकों का प्रदर्शन
बलरामपुर : इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने लैप्स हुए मानदेय धनराशि के भुगतान की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने नौ जून तक भुगतान का आश्वासन दिया है।
कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे संघ के मदरसा शिक्षकों ने कहा कि मदरसा आधुनिकीकरण योजनांतर्गत नियुक्त अध्यापकों का छह माह 15 दिन का केंद्रांश 30 मार्च को तीन माह 15 दिन का राज्यांश मानदेय 28 मार्च को जिले पर गया था। संबंधित विभागीय लापरवाही के कारण मदरसा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं हो सका। मानदेय की पूरी धनराशि समर्पित हो गई। इसी तरह 31 मार्च को भी मानदेय धनराशि समर्पित हो गई थी। जिसका भुगतान कई माह बाद हुआ था। मदरसा शिक्षकों को दो वर्षो से विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण मानदेय भुगतान नहीं हो सका। संघ के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद सलीम ने बताया कि जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला ने नौ जून तक समर्पित धनराशि मांग लिया जाएगा। यदि नौ तक धनराशि नहीं मिली तो जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व्यक्तिगत रूप से शासन जाकर मानदेय की धनराशि लाएंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यादवेंद्र सिंह धरना स्थल पर आए और मदरसा शिक्षकों से मानदेय शीघ्र भुगतान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही पुराने बकाया मानदेय भुगतान के लिए भी जिलाधिकारी द्वारा सचिव को पत्र लिखा गया है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यदि उपरोक्त तिथि तक धनराशि नहीं मिली तो संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। धरने पर संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अब्दुल सलाम, मोहम्मद सलीम, रफीउल्लाह, शफात, साजिद, डॉ. सगीर मोहम्मद, मुइनउद्दीन, मंगलदेव, इजहारुल हक, रामपाल यादव, सुशील कुमार वर्मा, मोहम्मद इबरार सहित अन्य शिक्षक बैठे।