ग्रेटर नोएडा : अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु, उम्मीद है जुलाई के अंत में अंतर जनपदीय स्थानांतरण की सूची होगी जारी
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को आन लाइन आवेदन करना होगा। स्थानांतरण की प्रक्रिया लगभग तीन वर्ष बाद शुरू हो रही है। काफी शिक्षकों को इसका लंबे समय से इंतजार था। स्थानांतरण में विभाग ने कुछ श्रेणी निर्धारित की है। जिसके अंदर आने वाले अध्यापकों को स्थानांतरण में वरीयता दी जाएगी।
अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत अध्यापकों का स्थानांतरण एक से दूसरे जिले में किया जाएगा। अंतर जनपदीय स्थानांतरण तीन वर्ष पूर्व हुआ था। जिसमें दूसरे जिले से नोएडा में लगभग पांच सौ अध्यापक आए थे। लेकिन तीन साल से यह प्रक्रिया बंद पड़ी हुई थी। इस कारण दूसरे जिले में स्थानांतरण चाहने वाले अध्यापकों को परेशानी हो रही थी।
स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को 15 जुलाई तक आवेदन करना होगा। अंतर जनपदीय स्थानांतरण चाहने वाले अध्यापक कम से कम पांच जिलों का विकल्प भर सकते हैं। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए वही अध्यापक आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने तीन वर्ष की नौकरी कर ली हो। स्थानांतरण में विकलांग, असाध्य रोग से ग्रसित, विधवा, सेना में तैनात जवानों की पत्नियां, पति-पत्नी दोनों के परिषदीय अध्यापक होने, पति-पत्नी की सरकारी सेवा होने वाले अध्यापकों को स्थानांतरण में वरीयता दी जाएगी। आदेश जारी होते ही अध्यापकों ने आवेदन करना शुरु कर दिया है। आवेदन के साथ ही अध्यापकों ने अपने आकाओं से जुगाड़ लगाना भी शुरू कर दिया है। उन्हें पता है कि बिना ऊंची पहुंच के उनका अंतर जनपदीय स्थानांतरण नहीं हो सकता है।
उम्मीद है जुलाई के अंत में अंतर जनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी कर दी जाए।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...