एम् डी एम् वितरण में अग्नि परीक्षा से गुजरेंगे एनजीओ
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अब गुणवत्तापरक व उचित मात्रा में मध्याह्न भोजन मिलेगा। इसके लिए शासन ने एमडीएम ठेका वितरण में फेरबदल किया है। पहले टेंडर प्रक्रिया से मिलने वाला एमडीएम वितरण का ठेका अब बेसिक शिक्षा विभाग की अग्नि परीक्षा से गुजरने के बाद मिलेगा। ये परीक्षा 100 नंबर की होगी, जिसमें सर्वाधिक नंबर लाने वाली संस्था को ही स्कूलों में एमडीएम वितरण का काम सौंपा जाएगा। बीएसए धीरेंद्र यादव ने बताया कि अलीगढ़ में एमडीएम वितरण के लिए संस्थाओं का रिन्यूवल हो चुका है। नए चयन होने पर इस प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। अलीगढ़ में करीब 2500 बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल हैं। इनमें लगभग 2.5 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। एमडीएम के खाने में गुणवत्ता और मात्रा के संबंध में लगातार आ रही शिकायतों पर शिकंजा कसने के लिए शासन ने ये फैसला किया है।