प्राथमिक विद्यालय के बच्चे सीख रहे कंप्यूटर
इटावा, जागरण संवाददाता : बढ़पुरा विकास खंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सूखाताल के 15 मेधावी छात्र-छात्राओं के दस दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने प्रशिक्षण की प्रगति की जानकारी ली और बच्चों से कंप्यूटर संबंधी कई प्रश्न पूछे जिनका बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। प्राथमिक विद्यालय सूखाताल के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र व शिक्षक कुलदीप कुमार के प्रयासों एवं सेवन हिल्स स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश यादव के सहयोग से सेवन हिल्स स्कूल में उक्त बच्चों को 28 मई से कंप्यूटर की ट्रे¨नग दी जा रही है। जिलाधिकारी ने इस प्रयास को सराहते हुए अधिक से अधिक बच्चों को इस तरह के प्रशिक्षण दिए जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए जिससे गरीब तबके के बच्चों को लाभ मिलता है। प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र व कुलदीप कुमार ने डीएम को प्रतीक चिह्न भेंट किया तथा कैलाश यादव ने कंप्यूटर शिक्षक शैलेष को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। डा. अनुराग श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, असमा फातिमा, मुकेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।