एमडीएम में आंकड़ेबाजी का खेल
फैजाबाद: परिषदीय विद्यालयों में इस समय शिक्षक एमडीएम वितरण का बहिष्कार कर रहे हैं। बावजूद इसके हाल में इस बारे में जो सरकारी आंकड़े सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं। शिक्षा विभाग की सूची में कई ऐसे विद्यालय मिले, जो बंद हैं। पर यहां एमडीएम वितरण किए जाने का दावा किया गया है। यह रिपोर्ट बीएसए की ओर से जिलाधिकारी की सौंपी गई रिपोर्ट में है।
बीएसए ने 89 विद्यालयों में एमडीएम वितरण का दावा किया है। इसकी सूची जिलाधिकारी को सौंप भी दी गई। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस सूची में शामिल कई विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को एमडीएम बहिष्कार के बारे में पुख्ता जानकारी दी है। रुदौली स्थित नयागंज प्रथम व द्वितीय विद्यालय के शिक्षकों ने तो बाकायदा इस सूची पर आपत्ति दर्ज की है। लिखित विरोध तक दर्ज करा दिया गया है। इसी के बाद से प्रकरण आम हो गया है। उधर विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस सूची में कई विद्यालय हैं, जहां एमडीएम नहीं बन रहा है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी इस बावत गलत सूचना दे रहे हैं। बता दें कि शिक्षकों ने ग्रीष्मावकाश के दौरान एमडीएम के बहिष्कार का एलान किया था। जो पूरी गर्मी की छुट्टी भर जारी रहेगा। बीएसए संजय कुमार ने बताया कि जो सूची मिली है, अब उसका सत्यापन कराया जा रहा है। गलत सूचना प्रेषित करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को यह सत्यापन की सूची मिल जाएगी।