लखनऊ : इंटरमीडियट के समकक्ष होगा तीन वर्षीय डिप्लोमा, हाईस्कूल के बाद डिप्लोमा करने वाले छात्रों को मिली राहत, इंटरमीडियट योग्यता वाली नौकरी में आवेदन के लिए खुले रास्ते
🔵 हाईस्कूल के बाद डिप्लोमा करने वाले छात्रों को मिली राहत
🔴 इंटरमीडियट योग्यता वाली नौकरी में आवेदन के लिए खुले रास्ते
लखनऊ : हाईस्कूल के बाद तीन वर्षीय पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। ऐसे डिप्लोमा होल्डर को इंटरमीडिएट के समकक्ष माना जाएगा। इस संबंध में शासनादेश जारी किया जा चुका है।1तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिले के बाद छात्रों में इंटरमीडिएट के समकक्ष होने को लेकर बना संशय आखिरकार खत्म हुआ। हाईस्कूल के बाद पॉलीटेक्निक का तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों को इंटरमीडिएट के समकक्ष माना जाएगा। ऐसे डिप्लोमा धारक इंटरमीडिएट की योग्यता वाली नौकरियों में आवेदन कर सकेंगे।
इस संबंध में जारी शासनादेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमा परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा के समकक्ष स्वीकार किया जाएगा। इस आदेश के बाद हाईस्कूल के बाद पालीटेक्निक डिप्लोमा करने वाले छात्र के लिए राह आसान हो गई। इंटरमीडिएट के समकक्ष होने के बाद छात्र स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
इस बात का संशय कायम : शासनादेश में डिप्लोमा होल्डर की समकक्षता के मामले से तो पर्दा हटा दिया, लेकिन इस बात का संशय अभी भी बरकरार है कि डिप्लोमा होल्डर छात्र स्नातक कोर्स की किस विधा में दाखिला ले सकेंगे।
🔵 हाईस्कूल के बाद डिप्लोमा करने वाले छात्रों को मिली राहत
🔴 इंटरमीडियट योग्यता वाली नौकरी में आवेदन के लिए खुले रास्ते
शासन की ओर से जारी आदेश को सकरुलेट किया जा चुका है। इस आदेश के बाद लोगों में व्याप्त संशय समाप्त हो सकेगा।
-आर सी राजपूत, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद