पुरानी पेंशन को बुलंद करेंगे आवाज
जासं, इलाहाबाद : पुरानी पेंशन को लेकर लामबंदी तेज हो गई है। केंद्र व प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने के लिए निर्णायक लड़ाई छेड़ने का एलान हुआ है। इसके तहत शिक्षक व कर्मचारी मिलकर आवाज बुलंद करेंगे। इसकी झलक सात जून को लखनऊ में नजर आएगी। वहां जीपीओ पर शिक्षक कर्मचारी समन्वयक समिति के बैनर तले चेतावनी सभा आयोजित होगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 'शर्मा गुट' के प्रांतीय सदस्य अजय सिंह व डॉ. शैलेश पांडेय का कहना है कि चेतावनी सभा के बाद भी अगर सरकारें न चेती तो आर-पार की लड़ाई छेड़ी जाएगी। बताया कि इसके बाद 14 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा जबकि नौ अगस्त को लखनऊ में विधानभवन के सामने से शिक्षक-कर्मचारी रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी का कहना है कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। शिक्षक-कर्मचारियोंको पुरानी पेंशन न दी गई तो सरकार शांति से नहीं बैठ पाएगी