बसंती देवी कालेज के खिलाफ बीटीसी प्रशिक्षुओं ने खोला मोर्चा
बुलंदशहर: उत्पीड़न के खिलाफ बसंती देवी डिग्री कालेज देवली के 2014 बैच के सभी बीटीसी प्रशिक्षुओं ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वह रोजाना कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर कालेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। डीएम से मुलाकात कर कालेज प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
पिछले पांच दिनों से बसंती देवी डिग्री कालेज देवली के वर्ष 2014 के बीटीसी प्रशिक्षुओं का कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करना जारी है। बुधवार को भी सभी प्रशिक्षु कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम शुभ्रा सक्सेना को ज्ञापन देकर बताया कि कालेज प्रबंधन मनमानी पर उतारू है। बीमार होने पर भी प्रशिक्षुओं को अवकाश नहीं दिया जाता है। कालेज प्रबंधन उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने डीएम से पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। प्रशिक्षुओं का कहना है कि कालेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अब वह खुलकर कालेज प्रबंधन के खिलाफ बोल रहे हैं।