इलाहाबाद : विज्ञान से परिचित होंगी छात्राएं, विज्ञान की कार्यशाला परिषदीय विद्यालयों में होंगी आयोजित
जासं, इलाहाबाद : सरकार जहां बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दे रही है वहीं उन्हें विज्ञान की आधुनिक
गतिविधियों से भी परिचित कराने की योजना बनाई गई है। देश दुनिया की हलचल से रूबरू कराने के उद्देश्य से विज्ञान की कार्यशाला विद्यालयों में आयोजित होगी जिसमें छात्रओं को विज्ञान की बारीकियां बताई जाएंगी ।
आधुनिक परिप्रेक्ष्य में विज्ञान का उपयोग दिनों दिन बढ़ रहा है। आए दिन कुछ न कुछ नए शोध हो रहे हैं। लेकिन विज्ञान के नवीन शोध के बारे में अक्सर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रओं को जानकारी नहीं हो पाती है। इसी वजह से स्कूलों में हर माह विज्ञान की प्रगति पर कार्यशाला आयोजित कराने की योजना बीएसए ने तैयार की है। कार्यशाला के माध्यम से छात्रओं के बौद्धिक ज्ञान को बढ़ाया जाएगा। बीएसए जयकरन यादव ने बताया कि छात्रएं किसी से कमतर नहीं है। विज्ञान विषय के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। विज्ञान के मॉडल तैयार कराने के लिए छात्रओं को गुर भी सिखाएंगे।