नई कट ऑफ सूची से नाम गायब देखकर अभ्यर्थियाें ने संकुल भवन पर हंगामा किया। साथ ही कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तुड़वाकर मुख्य द्वार खुलवाया।
प्रदेशभर के जिलाें में शुरू हुई टैट पास बीटीसी अभ्यर्थियाें की काउंसलिंग का पहला दिन जिले में हंगामेदार रहा। वर्तमान सूची में नाम न देख दर्जनाें आवेदकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए संकुल भवन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, जिसके चलते कर्मचारी कार्यालय में ही कैद होकर रह गए। तत्पश्चात प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तुड़वाया। तब कहीं जाकर्र काउंसलिंग पूरी हो सकी।
डीएम को सौंपा ज्ञापन
एटा(ब्यूरो)। मंगलवार को संकुल भवन पर काउंसलिंग प्रक्रिया का विरोध कर रहे दर्जनभर से अधिक आवेदकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिलेे के समस्त आवेदकाें की काउंसलिंग कराने की मांग की है। इनका कहना है कि 26 अक्टूबर 2015 को हुई काउंसलिंग में चयनित एवं मूल अभिलेख जमा करने वाले अभ्यर्थियाें के नाम तब तक न हटाए जाएं, जब तक उनसे अधिक गुणांक वाला आवेदक जिले में काउंसलिंग न कराए। इस मौके पर घनश्याम, अजय कुमार, भूपेंद्र सिंह, श्रीकांत, संदीप यादव, विकास, सपना, सृष्टि, मीनू आदि मौजूद थे।
----------
पहली चयन प्रक्रिया में जारी कट आफ सूची के बाद पुन: आए आवेदनाें के आधार पर नई कट आफ लिस्ट जारी की गई। ऐसे में पूर्व सूची के न्यूनतम मेरिट वाले डेढ़ दर्जन आवेदक आउट हो गए। मंगलवार की काउंसलिंग में पहुंचे इन आवेदकों ने हंगामा काटा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।
-श्रीकांत पटेल, प्रभारी बीएसए, एटा