आगरा : बीएड काउंसिलिंग में अभ्यर्थी का पिता बनकर आया कॉलेज संचालक
आगरा: बीएड काउंसिलिंग में मंगलवार को एक कॉलेज संचालक महिला अभ्यर्थी का पिता बनकर दाऊदयाल इंस्टीट्यूट में घुस आया। इस बात का पता तब लगा, जब अभ्यर्थी काउंसलिंग के बाद वापस चली गई। मगर कॉलेज संचालक परिसर में ही इधर-उधर घूमता रहा। जानकारी के बाद उसे परिसर से बाहर किया गया। बीएड 2016-18 की काउंसिलिंग खंदारी कैंपस के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी (आइईटी), गणित विभाग तथा दाऊदयाल वोकेशनल इंस्टीट्यूट में चल रही है। मंगलवार को 80 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया था। 872 अभ्यर्थी मौजूद रहे। 657 ने रजिस्ट्रेशन कराया। बुधवार को 81,001 से 95,000 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी बुलाए हैं।
ये रही अभ्यर्थियों की संख्या
उपस्थित अभ्यर्थी-रजिस्ट्रेशन कराया
आइबीएस 223-210
आइईटी 222-217
दाऊदयाल 237-230
घंटों बाधित रही बिजली, छात्रों ने जताया विरोध
दाऊदयाल वेाकेशनल इंस्टीट्यूट में काउंसलिंग के दौरान बिजली न आने से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई। वे काफी देर तक इंतजार करते रहे, लेकिन देर तक बिजली न आने पर उन्होंने विरोध जताना शुरू किया। दोपहर बाद इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म से कनेक्शन लिया, तब काउंसिलिंग शुरू हुई।