तो एनजीओ बनवाएगी मध्याह्न भोजन
भदोही : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए बनने वाले
ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए बनने वाले भोजन के क्रियान्वयन से यदि ग्रामप्रधान व वार्ड सभासद हाथ खड़ा करते हैं तो भोजन बनाने की जिम्मेदारी स्वयं सेवा संस्थाओं को दी जा सकती है। मध्याह्न भोजन के लिए शासन स्तर से इस तरह का आदेश जारी किया जा चुका है।
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को दोपहर भोजन देने के लिए चलाई जा रहा मध्याह्न भोजन योजना को लेकर हमेशा से शिकायतें उठती रहती हैं। कभी ग्रामप्रधान द्वारा भोजन बनवाने में मनमानी तो कभी किसी स्तर से होने वाली लापरवाही के चलते बच्चों को भोजन योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासन ने मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन को लेकर किसी तरह की दिक्कत न आए अब यह व्यवस्था की है कि यदि किसी गांव में ग्रामप्रधान व नगरीय क्षेत्र में सभासद भोजन बनवाने में रूचि नहीं लेते तो भोजन को स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिये बनवाया जा सकता है।