बीएड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पढ़ें खबर
सूबे के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए छह जून से 25 जून तक काउंसलिंग होगी। गुरुवार को बीएड-2016 के आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से सभी काउंसलिंग केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक में केंद्र अधीक्षकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़े अहम निर्देश दिए गए।
बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान यदि किसी अभ्यर्थी को सीट अलॉट नहीं होती है तो उसका पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट वापस कर दिया जाएगा।
यह ड्राफ्ट काउंसलिंग केंद्र पर 15 दिन तक रखा रहेगा।फिर उसे लखनऊ विश्वविद्यालय में जमा कर दिया जाएगा। एलयू में आने के बाद भी जो अभ्यर्थी एक महीने तक अपना ड्राफ्ट वापस नहीं लेंगे, उनकी रकम एलयू के खाते में जमा कर दी जाएगी।
काउंसलिंग से जुड़ी अन्य जानकारी www.upbed.nic.in वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इसी वेबसाइट से अभ्यर्थी अपना काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
विवि के कुलसचिव व बीएड के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि जो अभ्यर्थी अपनी रैंक के अनुसार निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग के लिए आएंगे वे अपने साथ दो बैंक डिमांड ड्राफ्ट लाएंगे। इनमें से एक पांच सौ व दूसरा पांच हजार रुपये का होगा।
यह ड्राफ्ट ‘वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ’ के नाम पर देय होगा। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट और उनकी फोटोकॉपी दोनों ही केंद्र पर ले जाने होंगे।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर उसका पासवर्ड आएगा। इसकी सहायता से वह निर्धारित समय में कहीं से भी ऑनलाइन चॉइस फिलिंग करेगा।
सीट अलॉट होने के बाद अभ्यर्थी को तीन दिन के अंदर बची हुई फीस जमा करनी होगी, अन्यथा उसकी सीट निरस्त कर दी जाएगी। काउंसलिंग के लिए आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद
कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद, फैजाबाद, बरेली व गोरखपुर में कुल 32 केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में काउंसलिंग के लिए विवि के कला व शिल्प महाविद्यालय में तीन केंद्र बनाए गए हैं।
आगे पढ़ें
पासवर्ड की सहायता से करेंगे ऑनलाइन चॉइस फिलिंग