इलाहाबाद : अब नाच-गाकर एमडीएम के लिए बुलाए जाएंगे बच्चे, बच्चों को आकर्षित करने के लिए खेल-कूद और उनकी अभिरुचि के अनुसार सांस्कृतिक व अन्य ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं
इलाहाबाद। गर्मी की छुट्टियों में कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील खिलाने के लिए अब नाच-गाने और खेल-कूद का सहारा लिया जाएगा। दरअसल सूखा प्रभावित इलाहाबाद में भी 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों में मिड-डे-मील बनवाने के शासन ने निर्देश दिए हैं।
21 से 30 मई तक की रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के कुल 5,18,055 छात्र-छात्रओं में से महज 4376 ( 0.84 प्रतिशत) ने मिड-डे-मील खाया। रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम संजय कुमार ने सीडीओ अटल कुमार राय और बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव को निर्देशित किया वे शासन की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रयास करें।सीडीओ और बीएसए ने निर्णय लिया कि बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए एक और कोशिश की जाए।
लिहाजा स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए बीएसए जयकरन यादव ने खंड शिक्षाधिकारियों के जरिए हेडमास्टरों को निर्देशित किया है कि बच्चों को आकर्षित करने के लिए खेल-कूद और उनकी अभिरुचि के अनुसार सांस्कृतिक व अन्य ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिससे वे खुद आकर्षित होकर स्कूल में उपस्थित होंगे और भोजन ग्रहण करें।