शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके सिखाए गए
सेमरियावां ब्लॉक मुख्यालय स्थित बीआरसी पर अरविंदो सोसाइटी की तरफ से परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों और इंजार्च प्रधानाध्यापकों का चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने किया।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक जुलाई माह में नए उत्साह व जोश के साथ बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लें। शत प्रतिशत नामांकन और उपस्थित के साथ बेहतर शिक्षा गुणवत्ता के लिए तैयार हो जाएं। प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को कक्षा शिक्षण में इस्तेताल करने पर ही इसे सार्थक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षकों से काफी अपेक्षाएं हैं। समाज की अपेक्षाओं पर शिक्षक खरा उतरें। बच्चों की प्रतिभा को निखार कर सही मार्ग दर्शन करना एक सफल शिक्षक का कर्तव्य है। शिक्षक अपने दायित्वों का पालन ईमानदारी से करें। प्रशिक्षक नितीश पांडेय ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई शिक्षा पद्धति अपनाया जाए। शिक्षण पद्धति को सरल और रुचिपूर्ण बनाया जाए। इससे बच्चा आसानी ग्रहण कर सके। शिक्षक नकारात्मक सोच अपने अंदर से निकाल दें। बच्चों में सीखने की असीम क्षमता होती है। बच्चों को करके सीखने पर बल दिया जाए। इस दौरान वरिष्ठ एबीआरसी जफीर अली करखी, जलालुद्दीन, अश्वनी कुमार चौधरी, इबारत अली सिद्दीकी, मेाहम्मद खालिद, धर्मराज, इम्तियाज अहमद, इश्तियाक अहमद, मनोज कुमार अनिल, मो मुस्तफा, सुनीता, अनिल कुमार, ऊषा दूबे, अशरफ अली, विष्णुपति, मो सोबीन, राम मिलन, सतीश चंद तिवारी, पुष्पावती आदि मौजूद रहे।