अब सीबीएसई जैसा होगा सीआइएससीई का कोर्स : अब पढ़ाई जाएगी एनसीईआरटी की किताबें
इलाहाबाद : काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में बड़े बदलाव किए हैं। काउंसिल ने दोनों के ही पाठ्यक्रम को सीबीएसई के तर्ज पर तैयार किया है।
प्रश्न पत्र तैयार करने और मार्किग सिस्टम में भी बदलाव किए गए हैं। बदलाव की वजह यह है कि काउंसिल से जुड़े स्कूलों के छात्र 10 वीं के बाद दूसरे बोर्ड के स्कूलों में जा रहे हैं। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं सीआइएससीई बोर्ड के छात्रों का प्रदर्शन कमतर हुआ है। काउंसिल ने नए सत्र यानी 2018-19 से ही इस बदलाव को लागू करने का फैसला लिया है। चीफ एग्जीक्यूटिव गैरी ऑर्थन ने संबद्ध स्कूलों के लिए सरकुलर भी जारी कर दिया है। काउंसिल ने 9 वीं और 11 वीं में इसी सत्र से आगामी बदलाव के अनुरूप पढ़ाई शुरू कराने की हिदायत दी है।
एनसीईआरटी की किताबें पढ़ेंगे: काउंसिल ने 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी पढ़ाने के लिए एनसीईआरटी की किताबें तय की है। इन चारों अहम विषय को हुबहू सीबीएसई की तर्ज पर रखा गया है। यूनिट बाई यूनिट और चैप्टर बाई चैप्टर सीबीएसई की तर्ज पर रहेगा।
नीट और इंजीनियरिंग की भी तैयारी : काउंसिल ने अपने स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए एक और अहम उठाया है। इसलिए अब नेशनल एलिजबिलिटी कम ऐंट्रेंस टेस्ट (नीट) और जेईई मेंस की तैयारी के लिए एक्सट्रा क्लासेज चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अध्ययन सामग्री भी काउंसिल की तरफ से दी जाएगी।
10 वीं के पाठ्यक्रम में कटौती : काउंसिल ने 10 वीं के पाठ्यक्रम में कई अध्याय कम किए हैं। इतिहास, गणित और भौतिक में एक से दो अध्याय कम कर दिए गए हैं। सेंट जांस एकेडमी करछना की वाइस प्रिंसिपल डा.जरीन रिजवी का मानना है कि इससे स्टूडेंट्स का स्ट्रेस लेवल कम होगा और वह पढ़ाई पर अधिक फोकस कर पाएंगे।काउंसिल ने 10 और 12वीं सेलेबस, एग्जामिनेशन पेपर फॉर्मेट और मार्किंग सिस्टम में कई बड़े बदलाव किए हैं।
🌕 यह बदलाव नए सत्र से लागू होंगे। हालांकि पूर्व की क्लासेज में इसपर इसी बार से फोकस किया जाएगा।
-डा.जरीन रिजवी, वाइस प्रिंसिपल, सेंट जांस एकेडमी, करछना।
🔴 अब पढ़ाई जाएगी एनसीईआरटी की किताबें