मंत्री व प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन समाप्त : वार्ता के दौरान विभागीय मंत्री कैलाश चौरसिया व प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने व चुनाव में डय़ूटी न लगाये जाने का वादा किया
लखनऊ (एसएनबी)। उप्र आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रिर्यों व सहायिकाओं द्वारा लक्ष्मण मेला मैदान में चल रहे धरना-प्रदर्शन के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर बाद प्रदेश की बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री व विभागीय प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद आपसी सहमति के उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकत्रिर्यों ने प्रदर्शन इस चेतावनी के साथ समाप्त कर दिया कि अगर एक माह के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की गयी तो एक माह बाद इन्दिराभवन के सामने भूख हड़ताल करेंगी। वार्ता के दौरान विभागीय मंत्री कैलाश चौरसिया व प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों का मानदेय बढ़ाने व चुनाव में डय़ूटी न लगाये जाने का वादा किया ।
प्रदेशभर से आयी आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों व सहायिकाओं ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर डट गयी। दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों द्वारा एनेक्सी का घेराव करने की चेतावनी दिये जाने से घबराये प्रशासन ने दोपहर बाद आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल को प्रदेश के बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री व विभागीय प्रमुख सचिव से वार्ता करायी। वार्ता में संघ की अध्यक्ष किरन वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों के मानदेय बढ़ाये जाने की मांग प्रमुखता से रखी। जिस पर विभागीय मंत्री व प्रमुख सचिव ने आश्वासन दिया कि यह उनकी मांग जायज है इसलिए जल्द ही मुख्यमंत्री से कहकर मानदेय बढ़वाये जाने का प्रयास किया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों द्वारा चुनाव के दौरान ड्यूटी न लगाये जाने की मांग पर प्रमुख सचिव ने कहा कि अब किसी भी चुनाव में आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों की डय़ूटी नहीं लगायी जाएगी। इस आश्वासन के बाद संघ की अध्यक्ष किरन वर्मा ने इस चेतावनी के साथ आंदोलन स्थगित कर दिया। इससे पूर्व सुबह लक्ष्मण मेला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए संघ की अध्यक्ष किरन वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकतर्््िायों और सहायिकाओं की उपेक्षा महंगी पड़ सकती है। विभागीय मंत्री से वार्ता के लिए जाने वालों में संघ की अध्यक्ष किरन वर्मा, महामंत्री कमलेश यादव, मंजू कटियार, प्रतिमा त्रिपाठी, बीरबाला प्रमुख रूप से शामिल थीं।