स्कूलों का डायट कराएगा नेशनल एचीवमेंट सर्वे
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने पहली दफा परिषदीय स्कूलों में होने वाले नेशनल एचीवमेंट सर्वे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)से कराने का निर्णय लिया है। सर्वे के लिए भेजी जाने वाली टीमों में शामिल किए जाने वाले प्रशिक्षुओं की छंटनी फिर उन्हें टीम में विभक्त करने का काम शुरू हो गया है। शासन द्वारा बनाए गए खाका के हर पहलू की रिपोर्ट तैयार करने से पहले टीम में शामिल प्रशिक्षुओं को डायट प्रशासन ट्रे¨नग देगा। अभी तक डायट प्रशासन स्टेट एचीवमेंट सर्वे कराता आया है, इसबार नेशनल सर्वे की जिम्मेदारी मिली है। परिषद के डायरेक्टर ने सर्वे कराए जाने का निर्देश विभाग को दिया है। डायट प्राचार्य रविशंकर ने बताया कि सर्वे में परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को शामिल किया गया है। जिसमें शैक्षिक गुणवत्ता को मापा जाएगा। जिसके लिए डायट प्रवक्ताओं द्वारा प्रश्नपत्र तैयार होगा। प्रशिक्षुओं की टीम स्कूलों में परीक्षा कराएगी जिसका मूल्यांकन प्रवक्ताओं के द्वारा होगा। इसके अलावा स्कूल में पंजीकृत छात्रों की संख्या क्या है। पंजीकृत छात्रों के शैक्षिक उन्नयन के लिए कितने शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती है। चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर स्कूल प्रबंधन कितना सक्रिय है। सफाई की स्थिति क्या है। रंगाई-पुताई कब हुई और उसकी स्थिति क्या है। पर्यावरण बचाए रखने के लिए विद्यालय में पौधरोपण की स्थिति बीते सालों में क्या रही जैसी रिपोर्ट तैयार करके परिषद के डायरेक्टर को भेजी जानी है।