सम्भल : बीएसए के खिलाफ जांच शुरू, डीएम ने तलब की प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की तबादला सूची, डीएम की कार्रवाई के बाद बीएसए का तबादला, नये बीएसए की तैनाती
चन्दौसी: सपा के जिलाध्यक्ष फिरोज खां से शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस पूरे मामले की अपने स्तर से जानकारी की तो पता चला की बीएसए द्वारा 108 प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों का तबादला किया गया है। इनमें 90 तबादले जनप्रतिनिधियों और 18 अधिकारियों की सिफारिश पर किये गये। शिक्षकों की हर सम्भव सहायता अपने स्तर से दिलवायेंगे।
जागरण संवाददाता, चन्दौसी : बिना शासन और जिलाधिकारी की अनुमति के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों का तबादला करना बीएसए को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तबादला सूची तलब कर सीडीओ को जांच सौंपी है। वहीं शासन ने बीएसए का तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। जनपद में शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों का तबादला करने से पहले शासन से और जिलाधिकारी से अनुमोदन लेना अनिवार्य है। यहां बीएसए सुंदरम सक्सैना ने 108 प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों का तबादला कर दिया, अनुमोदन नहीं लिया। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच सीडीओ को सौंप दी। वहीं जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है उनकी सूची तलब कर ली। जिलाधिकारी का कहना है कि इस प्रकरण में पैसा देकर व जुगाड़ के बल पर तबादलों की बात सामने आ रही है। जांच में सच्चाई सामने आई तो पैसा देकर तबादला करवाने वाले शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। मामला प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी ने बीएसए के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा। शासन ने बीएसए सुंदरम सक्सेना को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उनके स्थान पर अमरोहा से सत्य नारायण को भेजा है।
बीएसए द्वारा गलत तरीके से प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों का तबादला किया गया है। जांच सीडीओ को सौप दी गई है। पैसा देकर तबादला करवाने वाले शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
-एनकेएस चौहान, जिलाधिकारी, सम्भल।