संतकबीर नगर : गुरुवार को उच्च प्राथमिक अनुदेशक कल्याण समिति की बैठक जूनियर हाई स्कूल परिसर में हुई।
संतकबीर नगर : गुरुवार को उच्च प्राथमिक अनुदेशक कल्याण समिति की बैठक जूनियर हाई स्कूल परिसर में हुई। बैठक के दौरान लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। इसके बाद अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव अनूप राय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जान बूझकर अनुदेशकों का समायोजन नहीं किया जा रहा है। समायोजन न होने से हजारों अनुदेशकों का भविष्य अंधकारमय हो गया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लखनऊ में 20 को विशाल धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। इसी दौरान प्रदेश प्रवक्ता संजय मौर्य ने कहा कि जनपद के सभी नौ ब्लाकों से संख्या बल ले जाने के लिए ब्लाकवार प्रभारी नियुक्त करने की जरूरत है। जिस पर सभी लोगों ने सहमति भी जताई। बैठक में सुनील चौबे, ओमनरायन शुक्ल, संजय यादव, प्रमोद ¨सह, सुमित चौबे, विजय सोनी, आशुतोष त्रिपाठी, रत्ननेश, आमिर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।