फर्रूखाबाद : ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर अनपढ़ों को क, ख, ग पढ़ाने वालीं अब कानून पढ़ाएंगी
🌕 पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ ने मांगे आवेदन
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर अनपढ़ों को क ख ग रटाने वालीं महिला प्रेरक अब कानून का पाठ भी पढ़ाएंगीं। उन्हें 'विशेष पुलिस अधिकारी' (सिटीजंस कैडेट्स) नियुक्त किया जाएगा। विधिक साक्षरता प्रशिक्षण ले चुकीं महिला समंवयकों व प्रेरकों को विशेष पुलिस अधिकारी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ ने आवेदन मांगे हैं।
साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में लोक शिक्षा केंद्र स्थापित हैं। निरक्षरों को बेसिक साक्षरता प्रदान करने के लिए हर केंद्र पर एक महिला प्रेरक भी संविदा पर नियुक्त है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कानून के प्रति जागरुक करने के लिए भी प्रेरकों को जिम्मेदारी दिए जाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पिछले माह लखनऊ में चयनित प्रेरकों, जिला व ब्लाक समंवयकों को तीन दिवसीय विधिक साक्षरता प्रशिक्षण भी दिया गया था।
निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा राजेश कुमार बाजपेई ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महिला सम्मान प्रकोष्ठ सुतापा सान्याल ने प्रशिक्षण लेने वाली महिला प्रेरकों व समंवयकों को विशेष पुलिस अधिकारी बनाने का निर्णय लिया है। प्रकोष्ठ द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदनों को संस्तुति सहित शीघ्र भेजा जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षित महिला प्रेरकों के आवेदन भराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...