लखनऊ : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्याल सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरा, साथ ही शुरू होंगी स्मार्ट क्लासेज व लगेंगी सोलर लाइट
लखनऊ । राजधानी में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) को हाईटेक बनाने तथा छात्राओं की सुरक्षा के उद्देश्य से जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए सोलर लाइट लगायी जाएंगी, साथ ही स्मार्ट क्लासेज शुरू करने की कार्ययोजना भी बनायी गयी है। ज्ञात हो शैक्षिक रूप से पिछड़े विकास खण्डों में गरीब छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सर्वशिक्षा अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना की गयी है। प्रत्येक विकास खण्ड में स्थापित हर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सौ छात्राओं के रहने, खाने-पीने व पढ़ाई की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है।
राजधानी के सभी आठों विकास खण्डों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का संचालन किया जाता है, जिनमें से अभी तक सोजनी नगर व मोहनलाल गंज में स्थित दो विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सके हैं तथा अन्य छह विकास खण्डों में स्थित विद्यालयों में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे कोई भी घटना होने पर उसकी सही जानकारी नहीं हो पाती है। साथ ही विद्यालय के कर्मचारियों पर भी निगरानी की कोई उपचित व्यवस्था नहीं है।
इसे देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने एक योजना तैयार की है, जिसमें सभी विकास खण्डों में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन सभी कैमरों को जीपीआरएस के जरिए बीएसए के कमरे में लगे सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा। इससे आसानी से इन विद्यालयों की बैठे-बेठे निगरानी की जा सकेगी।
इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज भी शुरू करने की कार्ययोजना बनायी गयी है। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज शुरू होने से छात्राएं और अच्छी तरीके से पढ़ाई कर सकेंगी। इन विद्यालयों में सोलर लाइट लगाने के लिए बातचीत भी हो चुकी है। जल्द ही लाइट लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।