आगरा : बीएड फर्जीवाड़े में फंसे अधिकारी, सूत्रों के मुताबिक एसआइटी इन रिकॉर्ड के आधार पर विवि के अधिकारी, अधीक्षक और कर्मचारियों को नोटिस भेजने जा रहा
जागरण संवाददाता, आगरा: बीएड फर्जीवाड़े में विवि के अधिकारी फंस गए हैं। चार्ट और फोइल (अवार्ड लिस्ट) उपलब्ध कराने में विशेष जांच दल (एसआइटी) को विवि अधिकारी गुमराह करते रहे। एसआइटी की सर्च में चार्ट मिल गए हैं। इसके बाद विवि अधिकारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। बुधवार को टीम ने गोपनीय विभाग से प्रैक्टिकल की फोइल जब्त की हैं।
बीएड सत्र 2005 के फर्जीवाड़े में चौथे दिन टीम ने गोपनीय विभाग के प्रथम तल पर बने कमरों को खंगाला। यहां कबाड़ में रखी बोरी में बीएड के प्रैक्टिकल की अवार्ड लिस्ट मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक एसआइटी इन रिकॉर्ड के आधार पर विवि के अधिकारी, अधीक्षक और कर्मचारियों को नोटिस भेजने जा रहा है। इनसे फर्जी रिकॉर्ड बनाने और चार्ट गायब करने पर जवाब मांगा जाएगा।
तैयार हो रहा खाका
एसआइटी को सीनेट हॉल और गोपनीय विभाग के कबाड़ से फोइल मिली हैं। इसका कंप्यूटराइज्ड रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे फर्जी छात्रों का खाका तैयार किया जा सके। यह भी पता चल सकेगा कि कितने छात्रों ने परीक्षा दी थी और मार्कशीट कितने छात्रों को वितरित की गई।