बीएलओ ट्रेनिग का शिक्षकों ने किया बहिष्कार
अमरोहा। मंगलवार को बीएलओ ट्रे¨नग का शिक्षक संगठनों ने बहिष्कार कर दिया। अमरोहा, धनौरा और गजरौला में लगभग 300 शिक्षकों ने संगठन के बैनर तले प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। ट्रे¨नग के लिए अफसरों ने घंटों मान मनौव्वल किया, इसके बाद भी शिक्षक टस से मस नहीं हुए।
मतदाता पुनरीक्षण के लिए प्रशासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी बीएलओ में लगाई थी। इनमें अमरोहा ब्लाक 150, धनौरा ब्लाक के 50 और गजरौला ब्लाक के 65 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल है। शिक्षक संगठनों ने एक दिन पूर्व की प्रशासन को बीएलओ ड्यूटी और ट्रे¨नग का बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी थी। मगर इसे नजर अंदाज कर प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ मंगलवार को अमरोहा, गजरौला और धनौरा नगर पालिका में ट्रे¨नग शुरू की। अमरोहा नगर पालिका में ट्रे¨नग देने के लिए कर्मचारी और अफसर पहुंचे। शिक्षक भी समय से ट्रे¨नग स्थल पर पहुंच गए। अभी ट्रे¨नग शुरू होने की कार्रवाई चल रही थी कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। बीएलओ ट्रे¨नग का बहिष्कार कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ड्यूटी नहीं करने की बात कहीं। इसी तरह धनौरा और गजरौला में भी शिक्षक संगठनों के नेताओं ने हंगामा किया। कहीं पर भी शिक्षकों ने न ट्रे¨नग की और न ही बीएलओ का सामान ही लिया। जिला मंत्री मुकेश चौधरी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के साथ रमजान का महीना चल रहा है, इसमें अध्यापकों की ड्यूटी लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कई बीमार शिक्षकों की भी ड्यूटी लगा रखी थी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष यशपाल ¨सह, मुकेश चौधरी, नरेश कौशिक, विकास चौहान, पृथी ¨सह, कुलदीप ¨सह, जीतेंद्र, अर्पित खंडेवाल, धर्मेंद्र, सुनील, अमरपाल, विपिन, सोमवीर, राजीव यादव, आदित्य आदि मौजूद रहे।