शिक्षक सदन का व्यवसायिक उपयोग बर्दाश्त नहीं
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षक सदन अराजीबाग (ब्रह्मस्थान) का व्यवसायिक उपयोग तत्काल बंद कराए जाने को लेकर जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस के नेतृत्व में बुधवार को मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शिक्षक संघ के प्रदेशीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा व महामंत्री जबर ¨सह यादव ने सात जून को जिला इकाई को निर्देशित किया है कि पिछले कई वर्षों से शिक्षक सदन का व्यवसायिक उपयोग शादी-विवाह जैसे महोत्सवों के लिए किया जा रहा है जो गलत है। यह वाणिज्य कर चोरी के दायरे में आता है और शिक्षक मर्यादा के विरुद्ध है। शिक्षक सदन के व्यवसायिक उपयोग के लिए प्रदेश कार्यालय से कोई अनुमति नहीं दी गई है। इसका व्यवसायिक उपयोग कदापि न करें। संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशों का संज्ञान लेते हुए संघ मंडलायुक्त से मांग की कि शिक्षक सदन पर वर्षों से अवैध कब्जा जमाए लोग व्यवसायिक उपयोग तत्काल बंद करें अन्यथा जनपद के शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में कमलेश यादव, विनोद यादव, रास बिहारी यादव, बृजेश यादव, विनय मिश्र, मनोज कुमार त्रिपाठी, अतुल यादव आदि थे।