लखनऊ : राजधानी के सरकारी व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह से बारह तक हर माह का पाठय़क्रम व अन्य कार्यक्रम निर्धारित
लखनऊ। राजधानी के सरकारी व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह से बारह तक हर माह का पाठय़क्रम व अन्य कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गये हैं। इसके तहत अगस्त माह में कक्षा नौ व ग्यारह के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होंगे तथा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे। यही नहीं शिक्षकों को भी निर्धारित किए गये पाठय़क्रम के अनुसार ही पढ़ाना होगा।वेबनार मुहैया कराएगा इंजीनियरिंग के लेक्चरलखनऊ। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में गुरुवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में इंडो-यूएस कोलेबोरेशन फार इंजीनियरिंग एजुकेशन के प्रेसींडेन्ट प्रो. कष्ण वेंदुला के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत हुई। इसमें प्रो. वेदुला ने कहा कि भविष्य में वेबनार के माध्यम से छात्रों को क्षेत्रीय भाषा में इंजीनियरिंग के पाठय़क्रमों पर महत्वपूर्ण लेक्चर मुहैया कराये जाएंगे। इस अवसर पर विविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों ने भी भाग लिया। कनाडा जाएगा सीएमएस का छात्र दललखनऊ। सिटी माण्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय शाखा) का पांच सदस्यीय दल चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प (सीआईएसवी) में प्रतिभाग करने के लिए आगामी 30 जून को कनाडा जाएगा।