एबीआरसी के प्रयास से छात्रों को सौगात
बलिया : परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को सही सुविधा व संसाधन मिले तो ये भी बेहतर परिणाम दे सकते हैं। समाज में आज लोगों को ऐसे कार्यों के लिए आगे आने की जरूरत है तभी बेहतर माहौल बनेगा। यह बातें शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय चितबड़ागांव के कक्षा एक से पांच तक पांच छात्रों को शैक्षिक किट प्रदान करते हुए पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन ने कही। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत बस इन्हें निखारने की है। इन छात्रों को बेहतर संसाधन व उचित शैक्षणिक माहौल मिले तो ये भी आइएएस व पीसीएस बन सकते हैं। कहा कि प्राथमिक विद्यालय टाउन की तर्ज पर जल्द ही इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय का भी कायाकल्प किया जाएगा। यही नहीं कान्हीं मोहल्ले के बच्चों की समस्या को देखते हुए पूर्व चेयरमैन ने अपनी पुस्तैनी जमीन देने की घोषणा की। कहा इस संबंध में जल्द ही बेसिक शिक्षाधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। पूर्व चेयरमैन ने एबीआरसी अंबरीश कुमार तिवारी द्वारा गोद लिए गए विद्यालय के छात्रों को बैग, कापी, पेन, पेंसिल, रबर व अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान की जिसे पाकर छात्र काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम में अशोक ¨सह, अर¨वद ¨सह, कमलेश ¨सह, शशिकांत उपाध्याय, अंबिकेश आदि मौजूद थे।