एबीआरसी बोले, 'शिकायत ही झूठी है'
संवाद सहयोगी, हाथरस : जिले के तमाम सह समन्वयकों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बीएसए के समक्ष व्यक्त की। सह समन्वयकों ने बीएसए को अवगत कराया कि उनकी झूठी शिकायत प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की है। उनका नवीनीकरण जिलाधिकारी के आदेश पर हुआ है।
जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक स्पोर्ट करने के लिए ब्लॉक सह समन्वयकों की तैनाती हुई थी। बाद में परियोजना निदेशक ने सह समन्वयकों को विद्यालयों का निरीक्षण कर शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश जारी किए थे। जिले में सात ब्लॉक है हर में हर विषय का एक सह समन्वयक की तैनाती कई साल पूर्व हुई थी। सह समन्वयकों का नवीनीकरण जिलाधिकारी से अनुमोदन लेने के बाद बीएसए के स्तर से किया जाता है। विगत दिनों प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन दिया था। जिसमें कहा गया था कि सह समन्वयक मनमानी कर रहे है। विद्यालयों में निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का शोषण किया जाता है। वहीं, अवैध वसूली शिक्षकों से की जाती है। शिकायत के बाद सोमवार दोपहर को तमाम एबीआरसी मनोज गौड़, संध्या अग्रवाल, रामशरण शर्मा, ओमवती गुप्ता सहित कई सह समन्वयक बीएसए कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने बीएसए के समक्ष कहा कि उनके उपर जो आरोप लगाये गये है। वो पूरी तरह गलत है, उनका नवीनीकरण समय-समय पर होता है। वही विद्यालयों में शैक्षिक स्पोर्ट के लिए उन्हें भेजा जाता है।