टास्कफोर्स करेगा एमडीएम की जांच
- टास्क फोर्स से मांगी गई निरीक्षण आख्या
मीरजापुर: एमडीएम से आच्छादित सभी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश में भी एमडीएम का संचालन किया जा रहा है। अब इसकी समीक्षा की जाएगी कि ग्रीष्मावकाश में इन विद्यालयों में क्या स्थिति रही। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके निरीक्षण के लिए बनी टास्क फोर्स से अप्रैल, मई व जून के निरीक्षण की आख्या मांगी गई है। एमडीएम की जांच के लिए बनी टास्क फोर्स में जिले के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इनमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी शामिल हैं। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार इनको प्रतिमाह पांच- पांच विद्यालयों का निरीक्षण करना है और अपनी निरीक्षण आख्या बीएसए को देना है ताकि वह जिलाधिकारी को जांच आख्या प्रस्तुत कर कार्रवाई की जा सके। इनमें से कई अधिकारियों ने अभी तक रिपोर्ट नहीं भेजी है। उन्हें अप्रैल व मई के अतिरिक्त जून की निरीक्षण की आख्या तत्काल भेजने को कहा गया है। इसके साथ ही सभी एसडीएम, बीडीओ व खंड शिक्षाधिकारियों से भी कहा गया है कि वह तहसील स्तर, विकास खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर विद्यालयों की रैंडम जांच कराएं। सभी को एक पत्र जारी 25 जून तक आख्या देने को कहा गया है।