वित्त नियंत्रक ने जाना एमडीएम का हाल
फतेहपुर, जागरण संवाददता : राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक कुंवर डीबीबी ¨सह शनिवार को जिले आए। जनपद के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण कर एमडीएम की व्यवस्था जानी। स्कूलों में बच्चे तो नहीं मिले लेकिन शिक्षकों और रसोइयों की मौजूदगी से संतुष्ट दिखे। मुख्यालय लौटकर आए आला अफसर ने खंड शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक कर हरहाल में एमडीएम स्कूलों में बनवाए जाने के निर्देश दिए। बीएसए कार्यालय में बैठक लेते हुए वित्त नियंत्रक श्री ¨सह ने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया कि एमडीएम हरहाल में बनना चाहिए। स्कूलों में बच्चे न आने की अव्यवस्था खत्म करने के लिए रसोइयां अपने पाल्यों के साथ बच्चों को बुलाने का काम करें। मेन्यू के मुताबिक भोजन परोसा जाए। दूध और फल की अनिवार्यता कराई जाए। इस मौक पर कार्यवाहक बीएसए राकेश सचान, सभी खंड शिक्षाधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार तिवारी तथा एमडीएम प्रभारी आशीष दीक्षित मौजूद रहे।