दो लाख बच्चों को मुफ्त यूनीफार्म
वाराणसी : शासन ने नए सत्र में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को दो सेट मुफ्त यूनीफार्म देने का निर्देश दिया है। इसका वितरण 15 जुलाई से 30 अगस्त तक होना है। जनपद के 1367 परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत करीब दो लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।
शासन ने नि:शुल्क यूनीफार्म वितरण कराने के लिए जनपद स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। इसमें सीडीओ या वरिष्ठतम अपर जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, डायट प्राचार्य, डीआईओएस, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य होंगे। वहीं बीएसए कमेटी में सदस्य सचिव होंगे। समय से यूनीफार्म वितरण कराना कमेटी की जिम्मेदारी होगी। विद्यालय प्रबंधन समिति को यूनीफार्म की गुणवत्ता चेक करने के बाद क्रय करने अनुमति होगी।
एक लाख से अधिक पर टेंडर : शासन ने एक लाख तक अनुमानित व्यय होने पर कोटेशन व एक लाख या अधिक होने पर टेंडर प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया है। वहीं यूनीफार्म क्रय समिति के माध्यम से खरीदे जाएंगे।
टास्क फोर्स भी होगी गठित
यूनीफार्म की क्वालिटी की जांच के लिए शासन ने टास्क फोर्स भी अनिवार्य रूप से गठित करने का निर्देश दिया है।
नहीं मिला बजट
शासन ने यूनीफार्म वितरण करने का निर्देश तो जारी कर दिया है लेकिन यूनीफार्म के मद में बीएसए कार्यालय को अब तक कोई बजट नहीं मिला है। हालांकि यूनीफार्म क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।