नव नियुक्त शिक्षकों के देयकों का तीस तक हो भुगतान
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को नवनियुक्त शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तीस जून तक सभी देयकों का भुगतान न होने पर दो जुलाई को कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय व जिला मंत्री लवलेश सिंह ने ज्ञापन में कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के बकाया भुगतान में जानबूझकर देरी की जा रही है। इससे इन शिक्षकों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि नवनियुक्त शिक्षकों के समस्त देयकों का भुगतान तीस जून तक हर हाल में कर दिया जाए। ऐसा न होने पर दो जुलाई को संघ वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगा।