गोण्डा : आठ उच्च प्राथमिक स्कूलों का हुआ उच्चीकरण, अब जुलाई से होगी नौंवीं की पढ़ाई, शासन ने दी हरी झंडी, जारी किया फरमान
संसू, गोंडा: बेसिक शिक्षा विभाग के आठ उच्च प्राथमिक विद्यालयों का उच्चीकरण करने का निर्णय लिया गया है। यहां पर जुलाई से 9 वीं की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले के मुजेहना ब्लॉक के कोल्हुआ, पड़रीकृपाल के सिसई टिकरिया व मुंडेरवा माफी, मनकापुर के महेवा गोपाल, झंझरी के दौलतपुर व बेलसर के लौव्वाटेपरा व सौनोली मोहम्मदपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्चीकृत कर दिया गया है। यहां पर जुलाई से कक्षा 9 में प्रवेश की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इन विद्यालयों में सह शिक्षा की व्यवस्था दी जानी है। इसके लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उच्चीकृत होने के बाद जब तक नया भवन नहीं बन जाता है, तब तक कक्षाओं का संचालन बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूल के भवन में ही किया जाएगा। जूनियर हाईस्कूल स्तर तक शिक्षण कार्य पूर्व की भांति बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा।
इन राजकीय हाईस्कूलों में कक्षा 9 के कक्षा संचालन के लिए अन्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से शिक्षक संबद्ध किए जाएंगे। यह शिक्षक तब तक इन विद्यालयों में कार्यरत रहेंगे, जब तक इन नवीन राजकीय हाईस्कूलों में पद सृजन व पद स्थापना की कार्रवाई पूरी न हो जाए। उच्चीकृत के बाद अभी भवन निर्माण को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है, जिससे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पठन पाठन को लेकर समस्या बढ़ेगी। वहीं शिक्षकों की कमी से जूझ रहे इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर भी मुश्किल नहीं है।