शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में डबलिग वाले चयन सूची से होंगे बाहर
हरदोई, जागरण संवाददाता : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में खुराफात करने वालों को अब बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। चयन सूची में शामिल डबल नाम हटाकर एक ही नाम को शामिल किया जाएगा। बुधवार को बेसिक शिक्षा सचिव ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद डब¨लग से चयन सूची से बाहर हो रहे सैकड़ों आवेदकों को राहत मिलेगी। हरदोई ही नहीं पूरे प्रदेश में यही स्थिति थी, उसे ही देखते हुए अब काउंसि¨लग कराने का फरमान दिया गया है।
परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार अध्यापकों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए जनपदवार वरीयता सूची जारी कर काउंसि¨लग कराई गई थी। चयन सूची में कई आवेदकों के नाम एक से अधिक बार आ गया था। इससे जो आवेदक वरीयता सूची से बाहर हो गए थे, वह परेशान घूम रहे थे और उन्होंने अपनी व्यथा स्थानीय शिक्षा अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को सुनाई। इस पर जनपदों से इस संबंध में शिक्षा परिषद से दिशा निर्देश मांगे गए थे, जिस पर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि प्रथम काउंसि¨लग में जो जनपदवार चयन सूची तैयार की गई थी, उसका पुन: अवलोकन किया जाए और सूची में ऐसे आवेदक जिनका एक से अधिक बार नाम है उनका एक बार ही नाम रखा जाए और उसी के अनुसार कट आफ सूची जारी की जाए। सूची में वरीयता क्रम में आने वाले आवेदकों को 17 जून तक काउंसि¨लग के लिए बुलाया जाए और उनके अभिलेखों का सत्यापन किया जाए। इसके उपरांत यदि पद रिक्त रहते हैं तो इसकी सूचना एनआईसी की वेबसाइट पर डाली जाए और रिक्त पदों के लिए 21 जून को द्वितीय काउंसि¨लग आयोजित कर उनको शामिल किया जाए। सचिव के इस आदेश के आने से जनपद के कई आवेदकों को लाभ मिल सकता है। जनपद में 300 पदों पर किया जाना है। मेरिट सूची में आवेदकों के एक से अधिक नाम होने के कारण जो आवेदक चयन से वंचित रह गए थे, उनके चेहरे इस नए आदेश से खुशी की लहर दौड़ गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि सचिव के निर्देशानुसार मेरिट सूची का परीक्षण किया जाएगा और जो भी ऐसे आवेदक हैं उनको हटा कर वरीयता सूची में आने वाले अन्य आवेदकों को शामिल किया जाए।