मृतक आश्रित ने शुरू की भूख हड़ताल
जागरण संवाददाता, एटा: पारिवारिक समस्याओं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे ग्राम कंसुरी की मृतक आश्रित कमला देवी मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कैंपस में भूख हड़ताल पर बैठ गईं। उनके साथ परिवार के सदस्य भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण उमा विद्यालय यादव नगर नगला मई में कार्यरत रहे स्व. पति शिक्षक वाचाराम के स्थान पर नियुक्ति की मांग की है।
हरनावली कंसुरी निवासी कमला देवी का कहना है कि उनके पति नगला मई भगवान श्रीकृष्ण महाविद्यालय में कार्यरत रहते हुए 19 फरवरी 1995 को स्वर्गवासी हो गए। उनकी मृतक आश्रित के रूप में उन्होंने 16 सितंबर 1996 को आवेदन दिया था कि उनका बड़ा बेटा अर¨वद कुमार हाईस्कूल में शिक्षारत है, जिसे बालिग होने पर मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति प्रदान की जाए। विद्यालय कक्षा छह से आठ तक सहायता प्राप्त संस्था है। कमला देवी ने यह भी चेतावनी दी है कि नियुक्ति देने की कार्रवाई पर अमल न करने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में कमला देवी के अलावा उनका बड़ा बेटा अरविंद कुमार और पुष्पेंद्र कुमार भी मौजूद थे