एमडीएम वितरण बंद करने की मांग
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ग्रीष्मावकाश में एमडीएम संचालन बंद करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि अधिकांश विद्यालयों में बच्चों के न आने से एमडीएम का वितरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इसके चलते आईवीआरएस में शून्य उपस्थिति की सूचना प्रेषित की जा रही है। इससे कई जिलों में एमडीएम वितरण का काम बंद कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने उदाहरण देकर कहा कि गाजियाबाद, रामपुर, मैनपुरी व शाहजहांपुर के जिलाधिकारियों ने एमडीएम वितरण बंद करने के आदेश दिए हैं। यहां भी उपरोक्त जिलों जैसी ही स्थिति होने के कारण एमडीएम वितरण बंद कर दिया जाए।