प्रशिक्षण प्राप्त नौ अभ्यर्थियों का चयन निरस्त
बदायूं : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नौ अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया गया है। काउंस¨लग के लिए मेरिट तैयार करते समय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की चूक से कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन करके उन्हें प्रशिक्षण देने के बाद परीक्षा भी कराई गई थी। जिलाधिकारी से अनुमोदन के बाद एससीईआरटी के डायरेक्टर को सूचना दी गई है। डायट प्राचार्य के अनुसार अभ्यर्थियों को चयन निरस्त होने की सूचना दी जा चुकी है।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती के लिए प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया संचालित है। जिसके अंतर्गत 17 जून गत वर्ष को सातवीं और 14 व 15 जुलाई वर्ष 2015 को आठवीं काउंस¨लग से सामान्य वर्ग के 12 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनमें से तीन अभ्यर्थी खुद ही भर्ती से बाहर चले गए। जबकि नौ अभ्यर्थियों को अन्य प्रशिक्षुओं की तरह ही तीन महीने का क्रियात्मक व तीन महीने का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया और परीक्षा भी कराई गई। जिन्हें गलत चयन होने की बात कहते हुए चयन निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। परीक्षा नियामक को इस बात की जानकारी दिए जाने की वजह से अभ्यर्थियों का परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया है। डायट प्राचार्य के अनुसार जिलाधिकारी को निरस्तीकरण की सूचना देने के अलावा अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा गया है। वहीं अभ्यर्थियों के अनुसार उन्हें नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। डायट प्राचार्य राजीव कुमार दिवाकर ने बताया कि जितनी सीटें हैं उतने अभ्यर्थी ही भर्ती किए जाएंगे। अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया जा सकता। एससीईआरटी के डायरेक्टर को सूचना भी दे दी गई है।