फर्रूखाबाद : ग्रीष्मावकाश के गोदाम से तौलकर मिलेगा मिडडे मील का गेहूं व चावल
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर मध्याह्न भोजन योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। हर माह खाद्यान्न के आवंटन व मात्रा की सूचना हेड मास्टर व शिक्षक के मोबाइल पर एसएमएस से दी जाएगी। खाद्य विभाग की गोदामों से गेहूं व चावल तौल कर दिया जाएगा।