नवाचार से होगा शिक्षा में सुधार
बहराइच : ब्लॉक संसाधन केंद्र कुंडासर में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीईओ आरपी ¨सह तथा संचालन मास्टर रफीक ने किया।
प्रशिक्षक अखिलेश दीक्षित ने ऐसे नवाचार की तरफ ध्यान दिलाया जो शिक्षा प्रणाली में सुधार करता हो। छात्रों के सीखने के अंतराल को कम करता हो तथा सीखने के वातावरण को रुचिकर बनाता हो। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में मौजूद संसाधनों का भली-भांति प्रयोग करके शून्य एवं नगण्य धनराशि के साथ उनका उपयोग करना है। प्रशिक्षण में रमेश गुप्ता, शैलेंद्र श्रीवास्तव, मोनिका गुप्ता, कृपाशंकर दूबे, जितेंद्र राय, दानिश मुख्तार, बलजोर ¨सह, मगन बिहारी, उमा निवास शुक्ल, अकील अहमद, संकुल प्रभारी नौरंग ¨सह, बनमाली शर्मा, रियाज अहमद, मुहम्मद फारूक, सुभाषचंद्र, रामदर्श ¨सह, सूर्य विक्रम ¨सह, मुहम्मद उमर खां, महेशचंद्र शर्मा, केशव प्रसाद मिश्र, महेंद्र पाल व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।