उम्मीद फाउंडेशन ने विद्यालय को लिया गोद
गाजीपुर : पहले घाट, फिर पार्क और अब उम्मीद फाउंडेशन का अगला लक्ष्य पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय को प्रदेश का सबसे खूबसूरत मॉडल स्कूल बनाने का है। संस्था ने रायगंज मोहल्ले के पंडित टोले में स्थित माध्यमिक बालिका विद्यालय को गोद लिया है और उसे खूबसूरत बनाने का कार्य मंगलवार से शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने बीएसए चंद्रकेश ¨सह यादव से अनुमति भी मिल चुकी है।
विद्यालय, यहां नौनिहालों के सुनहरे भविष्य की शुरुआत होती है। यहीं से बच्चा अपनी शिक्षा की पहली सीढ़ी चढ़ता है। अच्छी शिक्षा के लिए अच्छा माहौल और उसके लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है। ऐसा ही कुछ करने के संकल्प के साथ उम्मीद फाउंडेशन ने इसकी सफाई, रंगाई सहित तमाम सुविधाएं विद्यालय में देने का मन बना लिया है। पहले दिन सदस्यों ने साफ़ सफ़ाई के साथ रंगाई का कार्य किया गया। समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने बताया कि इस विद्यालय को सिर्फ उन्होंने नहीं बल्कि जनपद के हर सम्मानित नागरिक ने गोद लिया है सबके सहयोग से इसे माडर्न विद्यालय बनाया जायेगा। उन्होंने बताया की मॉडल विद्यालय के अंतर्गत साफ़ सफ़ाई, रंगाई, दीवारों पर वाल पें¨टग, कंप्यूटर लगाना, मिनी पुस्तकालय, बालिकाओं के लिये शौचालय निर्माण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बच्चों के लिए खेल सामग्री सहित अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। संस्था का प्रयास है की इस मॉडल स्कूल को बनवाने के क्रम में अधिक से अधिक लोगों को इस स्कूल से जोड़ा जाये। स्कूल सुंदर बनेगा तभी अधिक से अधिक बच्चे स्कूल की तरफ़ आकर्षित होंगे और रोज विद्यालय आयेंगे । सहयोग देने वालों में आरिफ़ जमाल, शह•ाद,