प्रबंध समिति की सक्रियता को प्रशिक्षण
सोनभद्र : बालमित्र विद्यालय की ओर एक नई पहल करते हुए यूनीसेफ व एक्शन एड के सहयोग से जनपद में सभी सरक
Thu, 23 Jun 2016 05:34 PM (IST)
सोनभद्र : बालमित्र विद्यालय की ओर एक नई पहल करते हुए यूनीसेफ व एक्शन एड के सहयोग से जनपद में सभी सरकारी विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति को सक्रिय बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में आठों ब्लाकों के समंवयकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के अंतर्गत निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के समस्त प्राविधानों पर चर्चा करते हुए एक्शन एड लखनऊ की ओर से सम्मिलित क्रांति कुमार निगम ने व्यापक समझ बनाने का प्रयास किया। इसके साथ ही सभी विद्यालयों में गठित प्रबंधन समिति के गठन की प्रक्रिया एवं उनके दायित्व पर कार्यशाला में चर्चा करते हुए अपनी टीम के साथ विकास खंड चतरा के ग्राम बबुरी में प्रबंधन समिति के सदस्यों ग्राम प्रधान संजय कुमार सहित समुदाय की उपस्थिति में बैठक कर समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। जनपद के आठों ब्लाकों में कार्यदाई संस्था जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम की देखरेख में संचालित उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबंध समिति को सक्रिय बनाने एवं समुदाय को उसकी भूमिका बताने सहित बालमित्र विद्यालय के निर्माण में समुदाय से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु जागरूक करने की दिशा में पहल की जा रही हैं।
संस्था के अध्यक्ष निजामुद्दीन ने सभी ब्लाक समंयकों को संदेश देते हुए अपने सर्वोत्तम प्रयास से तय परिणाम को प्राप्त करने का आह्वान करते हुए देश की भावी पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाते हुए उनके भविष्य को उज्ज्वल करने के साथ ही देश निर्माण की दिशा में विद्यालय एवं समुदाय के आपसी तालमेल स्थापित करने का आह्वान किया।