लेखाधिकारी की लापरवाही से लटका शिक्षकों का वेतन
जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष देवेंद्र ¨सह यादव के दुर्गा कालोनी स्थित आवास पर हुई। बैठक में अप्रैल और मई माह का वेतन न मिलने पर आक्रोश जताया गया तथा वेतन न मिलने पर 16 जून से धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नहीं मिल पा रहा है। जिससे शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। लेखाधिकारी की लापरवाही शिक्षकों के लिए बड़ी समस्या बन रही है। जिला उपाध्यक्ष प्रताप ¨सह राजपूत ने कहा कि शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्या को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है। 15 जून तक वेतन न मिला तो शिक्षक संघ 16 जून से लेखाधिकारी कार्यालय पर धरना देगा।
जिला महामंत्री हाशिम बेग ने कहा कि अन्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों का वेतन भी माह के प्रथम सप्ताह में देना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कोषाध्यक्ष चंद्रपाल ¨सह, सुधीर उपाध्याय, दिलशाद अहमद, नरेंद्र ¨सह, जवाहर हुसैन, मुहम्मद जावेद, गंगा ¨सह, गीता यादव,मुकेश साहू, सुनीता शाक्य, राहुल मिश्रा सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे