डीएम से मिले शिक्षक संघ के पदाधिकारी
अमरोहा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के पदाधिकारी गुरुवार को जिलाधिकारी से मिले और परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की। हालांकि जिलाधिकारी की ओर से केवल बुजुर्ग, बीमार व छोटे बच्चों वाली जरूरतमंद महिला शिक्षकों को ही बीएलओ ड्यूटी से मुक्त कराए जाने का आश्वासन मिला।
मालूम हो कि नगरीय निकायों की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण को परिषदीय स्कूलों के करीब 300 शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई थी। शुरूआत में शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया था, लेकिन जिलाधिकारी तल्ख तेवर देख अधिकांश शिक्षक बुधवार से पुनरीक्षण कार्य करने लगे। हालांकि बुधवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारी कैबिनेट मंत्री महबूब अली से भी मिले थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया था। गुरुवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल ¨सह की अगुवाई में जिलाधिकारी से मिले और परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की। जिलाधिकारी वेद प्रकाश ने भी केवल उन्हीं शिक्षकों के बारे में विचार करने का आश्वासन दिया जो बुजुर्ग हैं, बीमार हैं या शारीरिक रूप से अक्षम हैं। इसके अलावा ऐसी महिला शिक्षकों को भी बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जा सकता है जिनके छोटे बच्चे हैं। इस दौरान महामंत्री मुकेश चौधरी, धर्मपाल ¨सह, नरेश कौशिक, रेखा, निकहत, परवीन, शकील, विकास चौधरी, प्रदीप, संजीव कुमार व मुहम्मद अहमद फारुकी आदि मौजूद रहे।