गोठा के स्कूल में लग रही विशेष कक्षाएं
कोई व्यक्ति अपने मन में कुछ करने की ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा में ऐसा ही कुछ करदिखा रहे हैं इस विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार वार्ष्णेय। जहां सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं जून की छुट्टियों का इंतजार करते हैं, वहीं वार्ष्णेय जून माह में भी छात्र-छात्राओं को विशेष शिक्षण दे रहे हैं। बीएसए की अनुमति लेकर वे प्रति दिन सुबह सात से नौ बजे तक कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी भाषा का उपचारात्मक शिक्षण व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए अंग्रेजी विषय में पारंगत करने का प्रयास कर रहे हैं। जून में भी विद्यालय में 50-60 छात्र-छात्राएं विद्यालय आ रहे हैं। उनकी लगन व मेहनत का ही परिणाम है कि तीन वर्षों के प्रयास के फलस्वरूप विद्यालय में दोगुना नामांकन हुआ है। विज्ञान की विकसित प्रयोगशालाएं हैं। बेहद आकर्षक मीना मंच है। कक्ष शिक्षण अधिगम सामग्री से परिपूर्ण है। बिना बाउंड्रीवाल के विद्यालय में किचन गार्डन व पेड़-पौधों से विद्यालय की हरियाली देखते ही बनती है। विद्यालय में सामुदायिक सहयोग सेे बच्चों पर आई कार्ड, जेनरेटर, सबमर्सिबल, साउंड सिस्टम, ट्री गार्ड खुद जुटाई हैं। प्रबंध समिति अध्यक्ष वेदपाल सिंह के अनुसार शिक्षक वार्ष्णेय ने विद्यालय को नया जीवन प्रदान किया है। वे विद्यालय को पूजा स्थल मानकर सेवा कर रहे हैं।