एटा : शिक्षकोंं की वेतन विसंगतियों पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार
जागरण संवाददाता, एटा : शिक्षकों की वेतन विसंगति संबंधी समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के तेवर गर्म होने लगे हैं। महीनों से मांग किए जाने के बावजूद भी मांगे पूरी न होने की स्थिति में अब संगठन ने मोर्चा खोलते हुए 27 जून को विभागीय वित्त एवं लेखाधिकारी के घेराव का एलान किया है।
संगठन का प्रतिनिधि मंडल शिक्षक समस्याओं को लेकर वित्त और लेखाधिकारी से मिला। इस दौरान वेतन विसंगति संबंधी पूर्व की समस्याओं के निराकरण को पुन: बात दोहराई। संरक्षक राजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 1999 में 4 दिसंबर को नियुक्त विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को कनिष्ठ शिक्षकों से एक वेतन वृद्धि कम मिल रही है। इसके अलावा पूर्व माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान, गणित के शिक्षकों की नियुक्ति से पहले पदोन्नत हुए शिक्षकों को भी न्यूनतन वेतन 17140 निर्धारित नहीं किया गया है।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लोकपाल ¨सह यादव व उपाध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि शासनादेशों के अनुरूप किसी भी वरिष्ठ शिक्षक को कनिष्ठ शिक्षक से कम वेतन नहीं मिलना चाहिए। फिर भी शासनादेश का उल्लंघन किया जा रहा है। 26 जून तक वेतन विसंगतियां दूर न हुईं तो 27 को घेराव किया जाएगा। इस दौरान जिलामंत्री नेम ¨सह वर्मा, ओमेंद्र ¨सह, सुशील कुमार यादव, प्रवीन कुमार, शैलेंद्र ¨सह, सुशील कुमार सहित शाखा संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।
📌 एटा : शिक्षकोंं की वेतन विसंगतियों पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/06/blog-post_824.html