विद्यांजली योजना के लिए छह परिषदीय स्कूलों का चयन
गोंडा: भारत सरकार द्वारा संचालित विद्यांजली योजना को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित करने के लिए जिले के छह स्कूलों का चयन किया गया है। इस आशय का प्रस्ताव तैयार कराकर सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को भेजा गया है।
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने परिषदीय स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल का सृजन करने के लिए विद्यांजली योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके संचालन के लिए स्वैच्छिक सहयोग प्राप्त करने के लिए नई दिल्ली में कार्यशाला के बाद स्कूलों के चयन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूबे के 200 परिषदीय स्कूलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू किया जाना है। इसके लिए मानक तय किए गए हैं, जिसमें विद्यालय में प्रधानाध्यापक होना चाहिए। विद्यालय में कम से कम एक महिला शिक्षिका हो, विद्यालय में इंटरनेट कनेक्शन हो, सुरक्षा एवं संरक्षा युक्त विद्यालय भवन के साथ ही आरटीई के मानक के अनुसार छात्र शिक्षक अनुपात हो जैसे विषयों को ध्यान में रखकर रिपोर्ट करने को कहा गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण चंद्र भान पांडेय ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में जिले के मनकापुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय दलीपपुरवा, महेवा गोपाल, कर्नलगंज विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कर्नलगंज, झंझरी विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय दर्जीकुआं, पड़रीकृपाल शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा माफी, बेलसर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलसर का चयन किया गया है। इसका प्रस्ताव सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को भेजा गया है। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह का कहना है कि प्रस्ताव पर अधिकारियों के निर्देश के क्रम में कार्रवाई की जाएगी।