सरकारी स्कूलों में जींस नहीं पहन सकेंगे अध्यापक : सरकार का यह फैसला तत्काल प्रभाव से हो गया लागू
पंचकूला : स्कूल-कॉलेज की लड़कियों के जीन्स पहनने को लेकर कभी पंचायत तो कभी कॉलेज तो कभी कोई मंत्री फरमान सुनाते ही रहे हैं। लेकिन, इस बार मामला कुछ और ही है। इस बार छात्राओं के जीन्स पहनने पर रोक लगाने की कोशिश नहीं की गई है, बल्कि टीचर्स के लिए ऐसा फरमान जारी किया गया है। हरियाणा के मौलिक शिक्षा निदेशक ने एक लेटर के जरिए टीचर्स से कहा है कि प्राइमरी व मिडल स्कूलों में टीचर्स का जीन्स पहनकर पहुंचना उचित नहीं है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि टीचर्स स्कूल में फॉर्मल कपड़े पहनकर ही आएं।