बैकफुट पर शिक्षक, शुरू किया पुनरीक्षण
अमरोहा । पुनरीक्षण कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षक और शिक्षक नेता बुधवार को बैकफुट पर आ गए। जिलाधिकारी वेद प्रकाश द्वारा एफआईआर के निर्देश के बाद सभी के होश ठिकाने आ गए। तीनों स्थानों के बीएलओ बने शिक्षकों ने संबंधित निकाय पहुंचकर पुनरीक्षण सामग्री प्राप्त करके आज से ही पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया। लेकिन आज शिक्षक नेता अपने ही लोगों से आंखे चुराते दिखे। शिक्षक संघ पदाधिकारी पहले कैबिनेट मंत्री महबूब अली के दरबार में पहुंचे और उसके बाद बीएसए के समक्ष अपना पक्ष रखा। लेकिन शिक्षक नेता डीएम से मिलने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निकायों की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कराया जा रहा है। बुधवार से डोर टू डोर पनुरीक्षण अभियान शुरू हो गया। पुनरीक्षण को परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। लेकिन शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था और मंगलवार को प्रशिक्षण भी प्राप्त नहीं किया। ऐसे में अमरोहा, धनौरा और गजरौला में ट्रे¨नग नहीं हो पायी। डीएम और एडीएम ने जहां शिक्षक नेताओं चिन्हित कर कार्रवाई का आदेश दिया था। साथ ही ट्रे¨नग से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई को बीएसए को निर्देश दिए गए थे। बीएसए शमीम खानम ने बीईओ की क्लास लगाते हुए ट्रे¨नग न करने वाले शिक्षकों को नोटिस दे कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया। अफसरों की नाराजगी के बारे में बुधवार को जब संगठन के पदाधिकारी और शिक्षक डीएम से मिलने के लिए निकले। मगर वहां न जाकर वह सीधे कैबिनेट मंत्री महबूब अली के पास पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए हाईकोर्ट और मुख्य सचिव के आदेश का हवाला भी दिया। साथ ही तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी से बात कर समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह बीएसए शमीम खानम के पास पहुंच कर ड्यूटी न लगाने की मांग करने लगे। इस पर बीएसए ने सीधे मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों का आदेश है। काम तो करना पड़ेगा। रही बात आपकी समस्या की तो उससे मै डीएम साहब को अवगत कराउंगी। इसके बाद सभी शिक्षक नगर पालिका पहुंचे। वहां शिक्षक बीएलओ का झोला उठाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने निकल गए। दोपहर तक शिक्षक संगठन के नेता डीएम से मुलाकात करने की बात करते रहे। मगर कोई भी वहां नहीं पहुंचा। बाद में शिक्षक नेता मुकेश चौधरी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह डीएम से बात कर समाधान करेंगे। गुरुवार को संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलकर उनके समक्ष समस्या रखेंगे।