शिक्षिका को दी जा रही धमकी, बीईओ से शिकायत
बलरामपुर : शिक्षा क्षेत्र उतरौला के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर कला में तैनात महिला शिक्षिका को ग्राम प्रधान के देवर द्वारा मिडडेमील का धन जबरिया निकालने के लिए धमकाने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़ित शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की है। शिक्षिका मुन्नी देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान लैलून निहार के देवर राजू हर दिन शिक्षण कार्य अवधि मे विद्यालय आ धमकते हैं और घंटों बैठकर बवाल करते रहते है और कहते हैं कि एमडीएम न बनवाओ और सारा धन निकालकर मुझे दे दिया करो। शिक्षिका ने ग्राम प्रधान के देवर के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाए जाने की माग खंड शिक्षा अधिकारी से की हैं। खंड शिक्षा अधिकारी शत्रुघन सरोज ने बताया की शिकायत प्राप्त हुई है। शिक्षिका के सुरक्षा के लिए पुलिस की सहायता ली जाएगी । हालांकि ग्राम प्रधान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।